Skip to main content

Kya Makhsoos likha hai likhne Wale ne Dheere Dheere padhte jaiye maza ayega

Kya khub likha hai kisi ne धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...


मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....


कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं.... 


जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..


बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...


खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...


अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....


जिन्दगी तेरी भ अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...


खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...


ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....


इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......


हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..


*मनुष्य का अपना क्या है ?*

*जन्म :-*     दुसरो ने दिया

*नाम  :-*     दुसरो ने रखा

*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी

*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और

*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे

तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 


Comments

Popular posts from this blog

विषमांग मिश्रण किसे कहते हैं।

ऐसे मिश्रण जिनमेंअवयवी पदार्थों को अलग अलग देखा जा सके विषमांग मिश्रण कहलाते हैं जैसे- चीनी ,एवं बालू का मिश्रण, मिट्टी का तेल एवं पानी का मिश्रण आदि

समांगी मिश्रण अर्थ एवं परिभाषा

 समांगी मिश्रण-    ऐसे मिश्रण जिनमें अवयवी ( तत्व अथवा योगिक )पदार्थों को अलग अलग ना देखा जा सके समांगी मिश्रण कहलाते हैं जैसे शरबत, दूध, वायु ,पीतल ,तथा स्टील ,आदि।