Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

एक बाप अपनी औलाद से कितना प्यार करता है इस पोस्ट से पता लगायें।

बेटी नाराज हो गयी पापा जाने लगे जब ऑफिस,  बेटी जिद पर अड़ी रही, activa के लिए, वो भी आज papa ने मजबूरी दिखाई, पर बेटी माने तब न. बेटी ने जिद में आकर papa से बात करना बंद कर दी. पापा बेचारे क्या करे ? बहुत कोशिश की, papa ने, ऑफिस से बेटी को मनाने  की,पर बेटी phone उठाये तब न. mood ख़राब हुआ पापा का छाती में दर्द होने लगा immediate गया boss के पास, urgent loan पास  करवाया, showroom गया, बेटी की ख़ुशी के लिए,  activa खरीद ली. बेटी को फिर फ़ोन किया ये बताने के लिए कि उसकी  activa शाम को आ रही है पर बेटी अब भी नाराज मुंह फूलाये बैठी थी, जिदी थी papa से अब भी नाराज थी पापा शांत हो गए, chest pain बढ़ने लगा, बहुत प्यार करता था बेटी से बेटी ने phone नहीं उठाया, और दर्द बढ़ने लगा. activa तो पहुंच चुकी घर पर papa को attack आ गया, ऑफिस में ही. घर पर activa देखकर बहुत खुश हुई बेटी, हद से ज्यादा पर पापा नहीं दिखे पीछे पीछे कोई ambulance आ गयी, सब परेशान, कौन था उसमें Body ब...

What is Anus=Meaning Hindi= गुदा

आहार नाल का शरीर के बाहर खुलने वाला छिद्र जिसके द्वारा अपचित बचा हुआ जीवाणु युक्त भोजन तथा ठोस उत्सर्जन ों को बाहर निकाल दिया जाता है कुछ जलीय जंतुओं जिनमें आहार नाल का पश्च भाग श्वसन में उदाहरण है कुछ ड्रैगनफ्लाई के डिन्भकों में इस्तेमाल होता है के अलावा इन का केवल यही कार्य होता है यह लगभग सभी मेटाजोआ में उपस्थित होता है परंतु सभी प्लेटीहेल्मिनथीज़  तथा सीलेंट्रेटा में अनुपस्थित होता है।

Has anyone seen God? क्या किसी ने खुदा को देखा है, हम खुदा को नहीं देख सकते आखिर क्यों?

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे क्या किसी ने खुदा को देखा है तो चलिये   इस बात को एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं। माजिद ने साजिद से सवाल किया क्या? किसी ने खुदा को देखा है साजिद यह कैसे हो सकता है माजिद क्यों? साजिद वजह तो बिल्कुल जाहिर है क्योंकि तुम उसी चीज को देख सकते हो जिसमें कुछ जिस्मानीयत हो यानी कुछ लंबाई चौड़ाई कुछ मोटाई कुछ गाढ़ापन हो तुम्हारे अंदर तुम्हारी जान मौजूद है मगर तुम उसको नहीं देख सकते हवा तुमको लगती है मगर नजर नहीं आती क्योंकि इसमें कसाफत और  गाढ़ापन  नहीं है अल्लाह ताला जिस्मानीयत से  भी पाक है और कसाफत से भी वह लतीफ है लिहाजा ना नजर आता है ना हाथ उसको छू सकते हैं और यह वह हवा की तरह आपके बदन से लग सकता है एक बात और समझ लो देखो सूरज तुम्हारे सामने होता है मगर तुम उस पर नजर नहीं जमा सकते तुम्हारी नजर जैसे ही सूरज की तरफ उठती है चकाचोंध हो जाती है अब अगर सूरज की रोशनी दो तीन गुना हो जाए तो फिर सूरज तो सूरज तुम धूप पर भी नजर ना डाल सकोगे चमगादड़ की तरह धूप से छुपते फिरोगे और अगर सूरज का नूर सौ गुना हो जाए तो फिर सोचो क्या हाल हो जिंदगी नामुमक...

Kya Makhsoos likha hai likhne Wale ne Dheere Dheere padhte jaiye maza ayega

Kya khub likha hai kisi ne धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा... मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..... कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....  जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है.. बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी... खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं... अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये.... जिन्दगी तेरी भ अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है... खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है... ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं..... इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है....... हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किय...

खाज खुजली का उपचार 100% कारगर नंबर वन फार्मूला

आज मैं आपको फ्रेंड्स एक ऐसे लिक्विड के बारे में बताऊंगा जो कि आप  उसको किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं और हंड्रेड परसेंट कारगर फार्मूला तो फ्रेंड्स वह फार्मूला है एक एंटीसेप्टिक लिक्विड जिसे हम डिटोल या सैवलोन के नाम स जानते हैं। यह खाज खुजली के लिए बहुत ही जबरदस्त फायदे वाला लिक्विड है आप इसे अपने शरीर पर मसाज के साथ लगाएं और इसके  जबरदस्त हैरान कर देने वाले फायदे उठाएं। इस प्रकार का फार्मूला आपको Google पर कहीं भी नहीं मिलेगा यह एकदम प्रैक्टिकल प्रूफ के साथ तैयार किया गया है फॉर्मूला आप एंटीसेप्टिक लिक्विड के फायदे का पूरा पूरा फायदा उठाएं

Enamel= दंतवल्क। what is Enamel

 दांत के बाहर निकले भाग का कठोर स्तर। यह दंतिकाओं(Denticle)  पर भी पाया जाता है ।यह  (Dentine) के विपरीत मुख एपिथेलियम से बनता है। जिस में मुख्य रुप से कैल्शियम फॉस्फेट लवण के कण बहुत कम कार्बनिक पदार्थ 3: से 5: प्रतिशत के साथ पाए जाते हैं।

तौहीद क्या है what is Tauheed

अल्लाह एक है उसका कोई साझी नहीं वह यकता, है उसका कोई मिस्ल नहीं वह सबसे निराला और सबसे अनोखा है उसके कोई मुसाबा नहीं पस इसी का नाम तौहीद है।  यह शब्द अपने आप में इतना महान है कि अगर इसकी खूबियां लिखी जाए तो  किताबे  भर जाए तब  भी  इस शब्द की खूबियां ना लिखी जाऐं।

विषमांग मिश्रण किसे कहते हैं।

ऐसे मिश्रण जिनमेंअवयवी पदार्थों को अलग अलग देखा जा सके विषमांग मिश्रण कहलाते हैं जैसे- चीनी ,एवं बालू का मिश्रण, मिट्टी का तेल एवं पानी का मिश्रण आदि

समांगी मिश्रण अर्थ एवं परिभाषा

 समांगी मिश्रण-    ऐसे मिश्रण जिनमें अवयवी ( तत्व अथवा योगिक )पदार्थों को अलग अलग ना देखा जा सके समांगी मिश्रण कहलाते हैं जैसे शरबत, दूध, वायु ,पीतल ,तथा स्टील ,आदि।

Biophysics =Meaning जीव-भौतिकी

    Biophysics = meaning In Hindi  जीव भौतिकी                                                                                   जीवित वस्तुओं के अध्ययन में भौतिक विज्ञान का अनुप्रयोग।